With the Assurance to Overcome Limitations of the 07th Pay Commission

सातवे वेतन आयोग की कमियां दूर करने का आश्वासन

Jan 16, 2016, 06.30 AM IST एनबीटी, लखनऊ : वित मंत्री अरुण जेटली ने सातवे वेतन आयोग की सिफारिशों की कमियों को दूर करने का आश्वासन दिया है। जवाहर भवन-इन्दिरा कर्मचारी संघ के भवन में गुरुवार को बैठक के दौरान इंडियन पब्लिक एम्पलॉइज फेडरेशन के अध्यक्ष वीपी मिश्रा ने इस बात का दावा किया। साथ ही कहा कि मांगे पूरी न होने पर फरवरी में देशव्यापी विरोध-प्रदर्शन किया जाएगा।

मिश्रा ने दावा किया कि सातवे वेतन आयोग की सिफारिशों की कमियों को दूर करने के लिए 12 जनवरी को गृह मंत्री राजनाथ सिंह के आवास पर केंद्रीय वितीय मंत्री अरुण जेटली से मिले थे।

प्रतिनिधिमंडल में एसबी सिह, एमपी द्विवेदी, कैलाशिया, राज कुमार सिह, मोहम्मद फारुक भी शामिल थे। मुलाकात के दौरान पेंशन व्यवस्था लागू करने, वेतन वृद्धि को तीन से बढ़ाकर छह प्रतिशत प्रतिवर्ष करने समेत कई मांगे रखी थी। इस पर वित मंत्री ने वेतन विसंगतियों को दूर करने के लिए कैबिनेट सचिव की अध्यक्षता में समिति का गठन करने की जानकारी देते हुए बताया कि रिपोर्ट के आधार पर संशोधन के बाद ही निर्णय मंत्री परिषद के सामने रखा जाएगा। न्यूज़:- नवभारत टाइम्स

Comments

Popular posts from this blog

Issue of Pensioners’ Identity Card- Revised Format issued by DOP&PW O.M. Dt. 19.02.2019

Authorisation of Air Travel to CAPFs Personnel- MHA

Air Travel allowed to Central Government Employees from Level 6 and above